पंजाब

केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दोनों को एकजुट होकर लोगों की भलाई की जाए

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): प्रतिज्ञा-एक नई सोच संस्था पिछ्ले कई समय से ‘एक नई प्रतिज्ञा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए’ मुहिम पर काम कर रही है। ताकि इस इलाके के लोगों को पूरा इलाज मिल सके। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए और लोगों के सुझावों को मद्देनजर रखते हुए तलवाड़ा में तथा साथ लगते इलाके में बैनर लगाए गए हैं। जिसका मकसद इस नुमाईंदों का ध्यान एक प्रमुख स्वास्थ्य सुविधा की तरफ दिलाना है, जिससे इलाका वासी बहुत समय से वंचित हैं यह बैनर किसी राजनीतिक दल के विरोध के लिए नहीं बल्कि उनसे सहयोग मांगने के लिए लगाए गए हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दोनों को एकजुट होकर, इलाके के लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए। यहां लोगों ने इलाज के अभाव मे बहुत से अपनों को खोया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण किसी को भी अपनों को खोना ना पड़े। हमें अपने विधायक श्री करमबीर सिंह घुम्मण(आम आदमी पार्टी) और लोक सभा सदस्य श्री सोम प्रकाश(भारतीय जनता पार्टी) से यही उम्मीद है कि वो अपने राजनैतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करेंगे और लोगों को राहत प्रदान कराएंगे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: