दानापुर(आनंद मोहन): दानापुर – मनेर एवं मनेर बिहटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में हो रही मौत को लेकर अनुमंडल प्रशासन सख्त हो गई है। दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया गया है। इन दिनों सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। और लोगों की जान माल की क्षति हो रही है। ईट भट्ठा के सभी ट्रैक्टर मालिक अपना एवं चालक का नाम व मोबाइल नंबर टैक्टर डाला पर अचूक रूप से लिखवाएगे। नाबालिक ट्रैक्टर एवं टेम्पू चालक बिना डाइविंग लाइसेंस के किसी को वाहन चलाने के लिए नहीं देंगे। ट्रैक्टर एवं टेंम्पू लाउडस्पीकर एवं अश्लील गाना बजाने पर ट्रैक्टर एवं टेम्पू को जब्त कर ली जाएगी।
दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम विरकर ने बताया कि जनहित को देखते हुए सख्त आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क किनारे बालू ,गिट्टी जो भी लोग गिराएं है उसे हर हाल में 48 घंटे का अंदर में हटा ले अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश हर हाल में 48 घंटे के अंदर में सभी को पालन करना होगा अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश का पालन दानापुर, शाहपुर, खगौल, मनेर , बिहटा , नेउरा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी आदेश का पालन करेंगे।