बिहार

एसएसबी जवान व फुलकाहा थाना पुलिस एवं नेपाल पुलिस के साथ सीमा पर किया गस्ती!

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर आज बुधवार को स्तंभ संख्या -189 से 189/2 तक नेपाल पुलिस एवं नेपाल सशस्त्र बल तथा फुलकाहा एसएसबी के जवान सहित फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा घंटों संयुक्त रुप से सीमा का मुआयना करते हुए गस्ती किया। गश्ती के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया गया, जैसे सीमा पर अतिक्रमण, स्तंभ की स्थिति, सीमा के आसपास बसे लोगों से समन्वय स्थापित कर असामाजिक तत्वों की जानकारी इकठ्ठा करना आदि। वहीं इस गस्ती अभियान में 56वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प फुलकाहा के इंस्पेक्टर महेश कुमार, फुलकाहा थाना अध्यक्ष नगीना कुमार, एवं नेपाल के दीवानगंज थाना स्थित नेपाल सशस्त्र प्रहरी निरीक्षक रामचंद्र यादव,नेपाल पुलिस बल निरीक्षक बद्री दहल शामिल थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: