बिहार

तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर सैकड़ों गरीबो को कंबल वितरण

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्था परिवार के द्वारा 6 सालो से लगातार चल रहे कंबल वितरण जागरुकता अभियान के द्वारा बिहार की राजधानी पटना के सड़कों पर आज ठंठ से जुझ रहे सनातनी गरीब लाचार हिन्दुओ को रुद्र शक्ति सेना के युवा शक्ति जिला पटना के समस्त पदाधिकारीगण एवं परिवार के द्वारा पटना के सड़कों पर प्लास्टिक की बोड़ी ओढ़कर सो रहे बिना कंबल गरीब लोगों को पूरी समस्त रुद्र सैनिकों ने उनके पास जाकर पूरी रात कंबल वितरण कर गरीब लोगों की जिंदगी बचाने मे मदद की गई, साथ ही युवा शक्ति पटना जिला अध्यक्ष श्री नीरज हिन्दू ने कहा कि रुद्र शक्ति सेना की टीम हर साल आयोजन करके दिन मे कंबल वितरण नहीं करने का कारण है कि जो गरीब एवं लाचार होते हैं उनको कंबल ना मिलकर घरों मे रहने वाले लोगों को मिल जाती है जिससे ना गरीबी दूर होती है ना इस कड़कराती ठंढ मे कंबल ना होने से होने वाली लोगों की मौतें इसके ऊपर बिहार सरकार के द्वारा भी सड़कों पर सोने वाले गरीबों की मदद करने का प्रयास भी नहीं किया जाता है आए दिन सड़क पे सोने वाले लाखो गरीब ठंढ से उनकी मौतें हो जाती है, यह देखकर हम सभी को बहुत दुख होता है और इसी कमी को पूरा करने हेतु रुद्र शक्ति सेना की टीम भारत के सभी राज्य के जिलों एवं शहरो मे हर साल 2+25 दिसम्बर तुलसी के दिन से 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन तक रात्री में हर दिन सड़कों पर सोने वाले सभी गरीब लाचार लोगों को कंबल वितरण कर उनकी गंदगी बचाने का एक छोटा का प्रयास 6 सालो से लगातार कर रही है इसकी इस अभियान की शुभारंभ रुद्र शक्ति सेना संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अनमोल हिन्दू जी के द्वारा 2016 मे कि गई थी, इस अभियान को सफल बनाने मे सदा सहयोगियों युवा शक्ति पटना जिला अध्यक्ष श्री नीरज हिन्दू,पटना अधिकारी श्री रंजन हिन्दू,सूरज हिन्दू, चंदन हिन्दू, विकास हिन्दू,विक्की प्रकाश हिन्दू, पंकज हिन्दू,पवन हिन्दू,रानू हिन्दू एवं अन्य संस्था के जूनियर टीम मे इस अभियान मे उपस्थित रहे ।

Advertisements
Ad 2

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी