पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार में राजनीतिक की बड़ी भूचाल की संभावना जताई जा रही हैं। जदयू नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। बिहार की राजनीति में अगले 48 घंटे में बड़े उलटफेर की संभावना है. जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रविवार को अपने पद से इआस्तीफा दे दिया. इसके बाद जेडीयू बिना नाम लिए बीजेपी पर हमलावर हो गई.
वहीं, सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की. इसके बाद कांग्रेस ने बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास को आज पटना भेजने का फैसला ले लिया। कांग्रेस ने सभी विधायकों को पटना बुलाया
इधर, दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम पटना में पहुंचने का फरमान जारी किया. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बदलते हुए राजनीतिक हालात पर नज़र है. उन्होंने बताया कि दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है. जबकि, जदयू ने अपने सांसदों और विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलाई है. इसके अलावा, आरजेडी ने भी कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अपने विधायक दल की मीटिंग करेगा. इन सब मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए बिहार में राजनीतिक फेरबदल की संभावना बनी हुई है।