बिहार

बथनाहा थाना पुलिस ने अलग अलग कांडो में संलिप्त चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा थाना पुलिस ने पूर्व कांड में संलिपित आरोपी रमेश बहरदार, ग्राम सोनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष धनोज कुमार ने बताया कि रमेश के ऊपर तीन एन बी डब्लू जबकि एक कुर्की जप्ती का वारंट न्यायालय से निर्गत था।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जबकि सहवाज पुर निवासी दिलेन मंडल, प्रमोद मंडल, और सुरेश मंडल को लंबित अन्य कांडों में गिरफ्तार कर अररिया भेज दिया गया है। वहीँ अररिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बथनाहा थाना पुलिस सक्रिय हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं अपराध मुक्त चुनाव कराने को लेकर बथनाहा पुलिस सक्रिय है।अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Related posts

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पंचायत भवन में लगा रहता है ताला

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन