बिहार

बेउर के महावीर नगर दुर्गा मंदिर में 6 दिनों तक झूला पर रहेंगे बाल कृष्णा

पटना, अजित : पटना के बेउर स्थित महावीर नगर के दुर्गा मंदिर में 6 दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है. रोजाना सुबह शाम देर रात तक महिलाएं पुरुष श्रद्धालु यहां बाल लीला कृष्ण चर्चा सुनकर भाव विभोर हो रहे हैँ. परिवार संग नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियों भी कृष्ण और राधा के परिधान में यहां पहुंच रहे हैं और अपने नटखट लीला से सबका मन मोह रहे है.

Advertisements
Ad 1

मंदिर के सचिव बालेंदु शर्मा ने बताया कि महावीर मन्दिर महाबीर नगर बेउर में छह दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आज तीसरा दिन भी महिला मंडली के कलाकारों द्वारा सोहर गीत और बधाई गीत गाया गया और भक्तों के बीच चाकलेट और मिठाई बांटा गया. दिन में महिला मंडली और रात में पुरुष मंडली बाल कृष्णा लीला का भजन कीर्तन गाते हैं.अंतिम दिन भक्तों के बीच चावल कड़ी औऱ पाँच तरह के सब्जी का प्रसाद बांटा जाता. यहाँ छह दिन तक बाल कृष्ण को झुला पर ही रखा जाता है. इस अद्भुत कृष्ण लीला पूजा अर्चना को देखने रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उमर रहे हैं.

Related posts

फुलवारी शरीफ में डॉक्टर के ड्राइवर ने क्लीनिक में फांसी लगाकर दे दी जान

नीतीश का विकास श्याम की आवाज” जनसंवाद पदयात्रा कार्यक्रम “गांव गांव – पांव पांव” में निपटा रहे लोगों की समस्याएं : श्याम रजक

महावीर कैंसर संस्थान में विश्व कैंसर दिवस पर स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक का उद्घाटन एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

error: