अररिया, रंजीत ठाकुर। फारबिसगंज के ऐतिहासिक महावीर झंडा के अवसर पर 10 सितंबर को निकलने वाली जुलूस में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाएंगे बजरंग दल जिनको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा मंगलवार को फारबिसगंज सुल्तान पोखर शिवालय मंदिर के प्रांगण में बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा हर साल की तरह इस साल भी महावीर झंडा के जुलूस में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का सेवा किया जाएगा शिविर में शुद्ध पेयजल, शरबत, कच्चा चना, टॉफी के साथ मेडिसिन उपचार का विशेष व्यवस्था होगा
श्री सोनी ने कहा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर साल जोश खरगोश एवं बड़ी ही उमंग के साथ महावीर झंडा जुलूस में सेवा का कार्य करते चले आ रहा है इस जुलूस में बड़ी ही तादाद में श्रद्धालु एकत्रित होकर कई तरह की झांकियां के साथ भक्ति गानों पर नाचते गाते पूरे शहर में भ्रमण करते हैं जिसमें बजरंग दल के जांबाज सिपाही भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । बैठक में मौजूद गौ रक्षा प्रमुख डॉ अशोक कुमार, नगर अध्यक्ष कमलेश शाह, सागर राय, नितिन दत्त,विक्रम राय, मनोज विश्वास, अंकित गुप्ता, गोपाल भगत, हिमालय सिंह, दिनेश मंडल, हर्ष राय, राज कुमार, प्रवीण कुमार, राजा शर्मा राकेश कुमार अजीत कुमार शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे