झारखण्ड

ऑडियो वायरल, SSP ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. ऑडियो में थाना प्रभारी केस मैनेज करने के लिए पैसों की लेनदेन की बात कर रहा है. इसको लेकर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. जिन कंधों पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो किस कदर पैसे के खेल में मशगूल है. इसका अंदाजा एक वायरल ऑडियो से ही लगाया जा सकता है. बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो इन दिनों कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ. उस ऑडियो में केस मैनेज कराने को लेकर थाना प्रभारी एक व्यक्ति से पैसे की बातचीत कर रहा है.

Advertisements
Ad 2

जानकारी देते एसएसपी ऑडियो में थाना प्रभारी कह रहा है कि 5 हजार रुपए तुमने मेरे नाम पर लिए और मुझे सिर्फ 3 हजार रुपए ही दिए, चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी कहते हैं कि आइंदा से इस तरह से नहीं होना चाहिए. साथ ही थाना प्रभारी ने बातचीत में यह भी कहा कि इसी नौटंकी के चलते दरदा के अख्तर को भेज दिए, जिसमे विधायक चिल्लाते रह गए।एसएसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का भरोसा।ऑडियो वायरल होने के बाद यह ऑडियो एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के पास भी पहुंच गया है. एसएसपी ने कहा कि वायरल ऑडियो का मामला डीएसपी निशा मुर्मू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर थानेदार की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: