बिहार

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

अररिया, रंजीत ठाकुर : जिला के फारबिसगंज क्षेत्र के रामपुर उत्तर पंचायत से होकर बहने वाली पूर्णिया केनाल की नहर में गुरुवार को मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग और जल संसाधन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने की कोशिश की, तभी 50 से 70 अज्ञात लोगों की भीड़ ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया और जब्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे।अररिया में हुए इस हमले में खनन इंस्पेक्टर मो. अरमान के साथ होमगार्ड के जवान सनोज कुमार मंडल, बरुण कुमार सरदार, संजय कुमार विश्वास और उपेंद्र यादव घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। टीम में शामिल सिंचाई प्रमंडल बथनाहा के सहायक अभियंता संजीव कुमार और कनीय अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी घटना के बाद आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

खनन इंस्पेक्टर मो. अरमान ने बताया कि बथनाहा सिंचाई प्रमंडल द्वारा लगातार सूचना दी जा रही थी कि रामपुर उत्तर पंचायत के पास 12 आरडी नहर से मिट्टी का अवैध खनन कर उसकी खरीद-बिक्री की जा रही है। इस सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की योजना बनाई गई थी। छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। जब टीम ट्रैक्टर को थाना ला रही थी, तभी भीड़ ने हमला कर दिया। घायल होमगार्ड के जवानों का इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस संबंध में आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम पर हमले की सूचना मिली है। खनन विभाग की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जिलाधिकारी पटना द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई

अररिया एसपी ने दीपू हत्या कांड मामले का किया गहन जांच, मृतक के परिजनों से की पूछताछ

कर्मचारी महासंघ ने पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए सभी नागरिकों को केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया

error: