बिहार

अररिया एसपी ने किया कई थाना ओपी का निरीक्षण, दिये कई आवश्यक दिशानिर्देश

अररिया, रंजीत ठाकुर। पुलिस अधीक्षक अररिया अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना,घूरना थाना, एवं बसमतिया ओपी पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कांडों का बारीकी से समीक्षा किया गया। तत्पश्चात फुलकाहा थानाध्यक्ष साजिद आलम, घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिवपूजन कुमार से कई महत्वपूर्ण जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित कांडों का समीक्षा, अपराध की समीक्षा ,पेट्रोलिंग की समीक्षा, सीमावर्ती क्षेत्र में पेट्रोलिंग की समीक्षा सहित एक एक कांडों का समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष सहित अनुसंधानकर्ता को लंबित कांड में तेजी लाने का निर्देश दि।

Advertisements
Ad 2

वहीं जानकारी देते हुए अररिया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने तथा पेट्रोलिंग में तेजी लाने सहित कई तरह के निर्देश दिए गए है। एसपी ने कहा की फुलकाहा थाना क्षेत्र एवं घूरना थाना क्षेत्र में सुरसर नदी से अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन मामले में जो भी शामिल हैं वैसे खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में जितने भी शराब तस्कर हैं जो इस मामले में शामिल हैं वैसे शराब तस्करों को चिन्हित कर उसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजें। जबकि हाल हीं में हुए मानिकपुर गांव में हुई मवेशी चोरी मामले के उद्भेदन को लेकर बताया कि हर हाल में जल्द से जल्द मवेशी चोरों का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरु सिराज, रानीगंज सर्किल के इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, फुलकाहा थानाध्यक्ष साजिद आलम, एसआई पूजा कुमारी, जगरनाथ राम, एएसआई संतोष ठाकुर, राजीव रंजन मल्ल के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या