अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार के नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमांचल जिले में मानव तस्करी को लेकर सी सी एच टी के राज्य कन्वेनर श्री वाय. के. गौतम द्वारा पूर्णिया प्रमंडल में मानव तस्करी से संबंधित न्यायिक प्रक्रिया को देखने के लिए अधिवक्ता कुमारी वीणा को अपने संगठन में जोड़ते हुए नियुक्त किया है। जिसको लेकर सी सी एच टी के पूर्णिया प्रमंडल के संयोजक सह अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती श्री संजय कुमार, पूर्णिया प्रमंडल कन्वेनर प्रतिनिधि सह जिला समन्वयक तटवासी समाज न्यास अररिया श्री साकेत श्रीवास्तव और चारों जिला के जिला कन्वेनर के साथ सभी सदस्यगण तथा पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न जिला अररिया, पूर्णिया कटिहारऔर किशनगंज केअधिवक्ता ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। अधिवक्ता कुमारी वीणा को सी सी एच टी पूर्णिया प्रमंडल की कानूनी सलाहकार सह अधिवक्ता बनाए जाने की सूचना .आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया .जिला पदाधिकारी अररिया / पूणियाँ / किशनगंज /कटिहार पुलिस अधीक्षक अररिया / पूणियाँ / किशनगंज /कटिहार। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया / पूणियाँ / किशनगंज /कटिहार. , संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज जिला अररिया सह संयोजक सी सी एच टी पूणियाँ प्रमंडल पूणियाँ. और संयोजक सीसीएचटी अररिया ,किशनगंज ,पूणियाँ ,कटिहार इसकी सूचना सी सी एच टी बिहार के राज्य संयोजक श्री वाई के गौतम ने दे दी है।