पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): सावन मास शुरू होते ही शिवालयों में पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों का तांता लगा रहता है वहीं सावन मास के प्रथम सोमवारी के अवसर पर सभी शिवालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सुबह से ही भक्त सिवालय पहुंचकर पूजा अर्चना में लीन दिखे. तो दूसरी तरफ सभी शिवालय में सावन मास शुरू होते ही बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार अलग-अलग तरह से किया गया।
वहीं सावन मास के प्रथम सोमावरी को पटना सिटी के कठोतिया गली स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का श्रृंगार पुरे सावन महीना अलग-अलग रूप में श्रृंगार किया जाता है। जो अदभुत लग रहा था। कई वर्षो से बाबा का सेवा में लगे मंदिर के पुजारी 62 बाबा ने बताया की यहां शाम होते ही श्रद्धांलुओं का भीड़ उमड़ पड़ता है और सभी भक्तगण बाबा की सेवा में लगे रहते है।