बिहार

एआइएसएफ का मसौढ़ी अंचल सम्मेलन संपन्न, सोनू बने अध्यक्ष एवं दयानंद सचिव

मसौढ़ी(अजित यादव): ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का अंचल सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें 15 सदस्यीय अंचल इकाई का कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सोनू कुमार को अध्यक्ष, दयानंद कश्यप को सचिव, रवि कुमार को उपाध्यक्ष, रोहित कुमार को सह सचिव एव उमैर अंसारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन की शुरुआत गिरीजाकुँवर हाई स्कूल में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यर्पण से हुई। माल्यर्पण के बाद स्कूल से एक जुलूस भी निकला इसमें शामिल छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान सबको शिक्षा एक समान, स्वामी विवेकानंद अमर रहें, शिक्षा पर जो खर्चा हो बजट का दसवाँ हिस्सा हो, स्वामी विवेकानंद के विचारों को गॉव-गॉव तक फैला दो, पढ़ाई-लड़ाई साथ-साथ आदि नारे लगाते हुए रहमतगंज पहुँचा जहाँ सेमिनार एवं छात्र सम्मेलन सम्पन्न हुआ.

Advertisements
Ad 2

सेमिनार को संबोधित करते हुए पटना से आये सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जबतक की अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लो स्वामी विवेकानंद ने कहा था। उन्होंने कहा कि शिकागों में आयोजित धर्म सम्मेलन में स्वामी जी ने अमेरिकावासी “बहनों एव भाइयों” कह कर पूरी दुनीयाँ को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा की कोई भी समाज महिलाओं की भागीदारी, उचित सम्मान एवं भूखे को अन्न दिए बिना बेहतर नहीं हो सकता है। मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि स्वामी जी के विचारों को एक खास दड़बे में कैद करने की कोशिस हो रही है जिसका पर्दाफाश कर स्वामी विचारों को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है, उन्होंने ने मसौढ़ी में अभी तक किसी भी अंगीभूत कॉलेज के नहीं होने पर रोष जताते हुए शासक वर्ग के द्वारा उपेक्षा करने की बात कहीं और आने वाले दिनों में छात्रों की एकता बनाकर संघर्ष छेड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआइएसएफ के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला एवं मुकुल शर्मा ने संयुक्त रूप करते हुए आगामी 28-29 जनवरी को मसौढ़ी में आयोजित एआइएसएफ का पटना जिला सम्मेलन को कामयाब बनाने की बात कही। इस दौरान पूर्व छात्र नेता छत्रपाल प्रसाद, ब्रिजभूषण शर्मा, अधिवक्ता सह पूर्व पटना जिलाध्यक्ष महेश रजक, जिला सचिव, जन्मेजय कुमार दानेंद्र, नित्यानंद, नफीस आलम, मृत्युंजय पेरियार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बुसरा सरिया, सुमन कुमारी, सबा प्रवीण, तौसीक आलम, राज नंदनी, मुस्कान, नेहा, डॉली, राखी, रवि रंजन, छोटी ,अफसाना, नाज़, साहिबा, सोनम, राखी, रोज़ी, सानिया, सीमा, पूजा समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Related posts

राष्ट्र सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन

भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या से काफी मर्माहत हूं : नंदकिशोर

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सदस्यता अभियान किट वाहन रवाना