फुलवारी शरीफ, अजीत .फुलवारी शरीफ के नया टोला में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे जहां बड़ी संख्या में समर्थकौ ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया. पार्टी के लोकसभा सीट से उम्मीदवार फारूक राजा डब्लू के समर्थन में 1 दिन पहले ही ईसापुर पेट्रोल लाइन प्रायोजित जनसभा में अचानक बीमार पड़ने के चलते असदुद्दीन ओवैसी नहीं पहुंच पाए थे.
वही जब दूसरे दिन सुबह-सुबह लोगों को पता चला कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी नया कला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे इसके बाद वहां समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की एक झलक पाने के लिए लोग आपाधापी कर रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी साहब ने भी लोगों की वीर को हाथ हिला कर खैर मकदम किया और कहा कि फिर मुलाकात होगी. पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के बाद असदुद्दीन ओवैसी साहब पालीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए.