ताजा खबरेंनई दिल्ली

उड़ान के छह साल पूरे होने पर एयरलाइन मात्र 1299 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका!

नई दिल्ली: भारत में अपने उड़ान के छह साल पूरे होने पर टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा एयरलाइन लोगों को सस्ते दाम पर टिकट बेच रही है. एयरलाइन ने ट्वीट कर जानकारी दी है की भारत में विस्तारा के 6वीं वर्षगांठ पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर वह ग्राहकों के लिए सेल लेकर आई है. घरेलू उड़ान पर इस सेल की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है. सेल की अंतिम तारीख 9 जनवरी आधी रात तक है.

Advertisements
Ad 1

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस सेल का उद्देश्य लोगों को उन स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है जहां जाकर उन्हें शारीरिक या भावनात्मक रूप से घर जैसा एहसास होता है। बयान के मुताबिक, यह बिक्री पिछले साल की चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए भी यह जब दुनिया भर में हर किसी ने उन जगहों, लोगों या चीजों से दूर रहने में खर्च किया है जो सबसे अधिक महत्व रखते हैं।

Related posts

एनडीए सरकार का बजट 2025 आर्थिक विकास में मील का पत्थर : चिराग पासवान

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!

News Crime 24 Desk
error: