अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर गांव के दो युवक बीते बुधवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र के मथुरा उत्तर 89 आरडी कोसी नहर को, पैदल पुल के रास्ते पार करने के दौरान साइफन में एक बाइक पर, सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित नहर में गिर गया था। घटना के 20 घंटे बाद बाइक और एक युवक पिंटू कुमार यादव पिता रघु यादव की शव को गुरुवार को एसडीआरएफ के मदद से स्थानीय गोताखोरों के द्वारा खोज निकाला गया था। वहीं दूसरा युवक रोशन कुमार पासवान पिता चंद्रशेखर पासवान की शव को 40 घंटे बाद आज शुक्रवार को समय करीब 01:30 घटनास्थल से लगभग 01 किलोमीटर पूरव सिसवा पुल के समीप एसडीआरएफ तथा स्थानीय मछुआरे एवं गोताखोर की मदद से निकाला गया।
युवक की शव निकलते ही लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा।वहीं शव को पुलिस अपने में कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर परिजनों के हवाले कर दिया। बताते चलें कि आज शुक्रवार को नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग समाप्त कर सीधा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किये तत्पश्चा आपदा विभाग के मंत्री एवं जिला पदाधिकारी अररिया से बात कर पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने के लिए कहा। मौके पर उपस्थित अंचल पदाधिकारी नरपतगंज उत्तम राहुल से भी जानकारी प्राप्त किये तथा नहर पर बने पुल का जायजा लिए, पुल पर रेलिंग नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित जेई और एसडीओ को कहा एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य हो जाना चाहिए।
वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों ने विधायक जी से कहा नहर के उत्तरी बांध पर सड़क निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को पानी में डूब कर जान ना गवाना पड़े। विधायक जी ने लोगों की बात को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित जेई एवं एसडीओ साहब से इस संबंध में बात कर कहा जल्द से जल्द पुल का मरम्मत करते हुए सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। बता दें कि कोसी नहर में एक माह के अंदर 6 लोगों की जान डूबने से जा चुकी है। 6 लोगों की जान चली गई लेकिन कोशी विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगा। समय रहते पुल का मरम्मत नहीं किया गया तो कई जाने जा सकती है।