बिहार

मनेर में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

मनेर, (न्यूज़ क्राइम 24) शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को शाम में दुर्गा पूजा को लेकर दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मनेर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस-प्रशासन ने आम नगरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। साथ ही असामाजिक तत्वों को गड़बड़ी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रशासन ने दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाए रखने , एक दूसरे से आपस में भाईचारा बनाने की अपील के साथ पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। मनेर नगर परिषद का भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।असामाजिक व शरारती तत्वों में भय पैदा करने तथा आम नागरिकों में पुरी सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया।

Advertisements
Ad 1

दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कारवाई करने , आंतक व तनाव फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। विसर्जन जुलूस में कोई भी अश्लील गाना एवं नशापान कर व हथियार के साथ शामिल न हो इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने बताया कि पूजा समितियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अन्य दिशा निर्देशो दिया गया है। मौके पर मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पोद्दार , सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार यादव समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Related posts

राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों की अच्छी शिक्षा जरूरी : नंदकिशोर

बिना सूचनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा सड़क निर्माण कार्य, जमकर उड़ाई जा रही है मापदंड की धज्जियां

हवन व पूजा के साथ 48 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ सम्पन्न

error: