फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के संपतचक प्रखंड के शाहपुर निवासी 27 वर्षीय सनी कुमार की जहानाबाद में एक मकान की छत से गिरने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सनी जहानाबाद के पारस बीघा थाना क्षेत्र स्थित जूना हाथीखाना मोहल्ले में एक मकान में शीशा लगाने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़ा।
घटना के बाद घायल सनी को तत्काल सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक सनी कुमार, संजू मिस्त्री के पुत्र थे और वर्तमान में पटना के संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 स्थित शाहपुर में अपने परिवार के साथ रहते थे. देर रात जब उसका शव उसके घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद ममता देवी और उनके पति अनिल यादव मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।