फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी शरीफ थाना के हारून नगर काॅलोनी के पास सर्वधर्म प्रचारक कई धार्मिक किताबों को लिखने वाले अर्श आला फरिदी को शनिवार की दोपहर परिवारिक विवाद में चाकूओं से वार कर उनके रिश्ते दार ने ही गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें फुलवारी शरीफ थाना लोग लेकर पहुंचे जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया है. एम्स में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।इस मामले में घायल ने मामला दर्ज कराते हुए एक को नामजद किया है।
थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.अर्शआला फरिदी ने कई पुस्तक लिखी है और भागवत गीता का उर्दू,अरबी फारसी सहित चार भाषाओं में अनुवाद भी किया है. पुराने प्रॉपर्टी डीलर भी रहे हैं. संपत्ति को लेकर परिबार में ही मामला चल रहा है।
घटना के संबंध में अर्शआला फरिदी ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से फुलवारी शरीफ के हारून नगर के पास थे तभी अनवार आलम जो उनकी बहन के र्स्वगीय पति का भाई है आचनक से आ गया और कमर से बड़ा सा चाकू निकाल कर मेरे पेट पर वार करने लगा हम कुछ समझ पाते चाकू से वार कर अनवार फरार हो गया. उसके वार से हम गंभीर रूप से घायल हो गये और सड़क पर गिर गये .लोग हमें पुलिस तक ले गये जहां से पुलिस ने इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया . उन्होंने कहा मेरी बहन को कोई संतान नहीं था. उनके पति की मृत्यु के बाद उनका भाई अनवार आलम ने मेरी बहन और बहनोई के नाम की संपति को हड़पने का प्रयास करते हुए विधवा बहन को घर से निकाल कर घर और जमीन पर कब्जा कर लिया. चुंकी मेरी बहन थी वह हमने उसको अपने पास रख लिया और अनवार को एैसा करने से मना किया इस बात को लेकर विवाद चल रहा है.इसी विवाद में अनवार से मुझ पर चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया. अनवार मुझे और मेरी बहन की हत्या करना चाहता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ हैदरी ने बताया कि मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है.घायल की स्थिति अभी नाजूक बनी हुई है. अर्श आला फरिदी सर्वधर्म सम्मान के प्रचारक हैं एवं उन्होंने कई इस्लामिक पुस्तक भी लिखा है.उन्होंने भागवत गीता का उर्द,अरबी,फारसी में अनुवाद भी किया है।