बिहार

कंटेनर के सटने से विशाल पेड़ टूटा, पीछे से जा रही सीएनजी ऑटो यात्री वाहन पर गिरा

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को बथनाहा बीरपुर मुख्य मार्ग में भंगही गैस प्लांट के समीप पश्चिम की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार आ रहे यूरिया खाद लोड कंटेनर एक विशाल पेड़ में लगने से टहनी टूटकर पीछे से आ रहे सवारी लोड सीएनजी ओटो वाहन के उपर गिर गया। जिससे सीएनजी पर सवार आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। मौके पर फुलकाहा थाना की डायल 112 पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए बथनाहा स्थित आस्था अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरिया लोड कंटेनर भागलपुर से सुपौल जिले के भीमनगर होते हुए नेपाल के बीराटनगर जा रहे थे।

Advertisements
Ad 1

सीएनजी पर बैठे यात्री सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत माल कुशहर अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आए थे जो वापस गुरुवार को अपने घर बंगाल के कोलकाता निवासी इसमतारा खातुन, अफरुजा, नशीउद्दीन, मो० हाफोन समेत तीन छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे। सीएनजी चालक सुपौल जिला के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत घोराघाट वार्ड संख्या चार निवासी मो० अबूतलहा ने बताया कि सुपौल जिला के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत माल कुशहर से बथनाहा रेलवे स्टेशन यात्री को छोड़ने जा रहे थे इसी दौरान भंगही गैस प्लांट के समीप यूरिया लोड कंटेनर तेज रफ्तार से जा रहा था जहां विशाल पेड़ के उपर में सट जाने से टहनी टूटकर पीछे से आ रहे सीएनजी के उपर गिर गया। जिससे आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। फुलकाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर कंटेनर एवं कंटेनर चालक बिहार के वैशाली निवासी जितेंद्र कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है। वहीं सीएनजी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायल यात्रियों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। बथनाहा प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने के बाद उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: