पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग) आयोजित की जा रही है।
मंगलवार (17 नवम्बर) को खेले गए मुकाबलों में अंडर-19 वर्ग में पटना, अंडर-14 में मुजफ्फरपुर, तथा अंडर-17 में गया, बेगूसराय और रोहतास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में पटना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को 21–06 से पराजित किया।
अंडर-14 में मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को एकतरफा मुकाबले में 30–06 से मात दी।
अंडर-17 वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में —
- रोहतास ने दरभंगा को 14–12 से हराया।
- मुजफ्फरपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए रोहतास को 18–02 से पराजित किया।
- गया ने बेगूसराय को 17–04 से हराया।
- भागलपुर ने बेगूसराय को 11–04 से मात दी।
- पटना ने बेहतर तालमेल और रक्षात्मक खेल के दम पर दरभंगा को 24–02 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर में जारी है।
