बिहार

लोको पायलट और गार्ड का तबादला रोके जाने की मांग, मजदूर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हाजीपुर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि मुजफ्फरपुर में पदस्थापित लोको पायलट और गार्ड का स्थानांतरण नहीं किया जाए.मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इस मसले को महाप्रबंधक एडमिन संजय कुमार के सामने उठाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि ड्राइवर और गार्ड से ऑप्शन नहीं मांगा जाएगा. साथ ही संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश भी दिए गए कि रनिंग कर्मचारियों में इस तरह का भ्रम नहीं फैलाया जाए।

Advertisements
Ad 1

मजदूर नेताओं ने बताया कि महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से पहले लेटर जारी किया गया था कि रनिंग स्टाफ यानी गार्ड और ड्राइवर को छोड़कर अन्य कर्मचारियों से ही ऑप्शन मांगा जाएगा. लेकिन सोनपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की ओर से जारी नोटिस में ड्राइवर और गार्ड दोनों से ऑप्शन मांगा गया. इससे रनिंग स्टाफ में भारी असंतोष और भ्रम की स्थिति बन गई है। मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष मोहम्मद जफर हसन, कार्यकारी अध्यक्ष रंजन भागवत, जोनल संगठन मंत्री लालबाबू राय और पप्पू पासवान के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेंद्र पांडे, मोहम्मद कलीमुल्लाह, रंजन समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: