बिहार

पत्नी को छोड़ नाबालिग साली संग अवैध शादी करने वाला जीजा क़ो पकड़ भेजा जेल

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित. गौरीचक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक विवाहित युवक ने अपनी पत्नी को छोड़कर उसकी नाबालिग बहन के साथ अवैध संबंध बनाए और फिर उससे शादी कर ली. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के कराय परशुराय थाना क्षेत्र निवासी युवक की शादी तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गौरीचक थाना क्षेत्र में हुई थी. लेकिन वह कुछ समय से अपनी नाबालिग साली के साथ अवैध संबंध में लिप्त था. परिजनों के विरोध के बावजूद आरोपी साली को भगाने में सफल हो गया।

मामले में पीड़िता के परिजनों ने गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को कराय परशुराय थाना क्षेत्र से बरामद किया और मंगलवार को उसका बयान न्यायालय में कलमबंद कराया. उसके बाद आरोपी जीजा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।

Advertisements
Ad 1

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म की श्रेणी में आता है, भले ही वह सहमति से क्यों न हो. साथ ही नाबालिग से विवाह करना बाल विवाह निषेध अधिनियम और पहली पत्नी रहते दूसरा विवाह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत अपराध है।

गौरचक थाना की अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सोनी कुमारी ने बताया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार दोपहर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: