फुलवारीशरीफ, अजित। परसा बाजार थाना के सुईथा गांव में तीन दिन पूर्व 15 वर्षीय चिंटू उर्फ बउना पासवान का शव कुएं से बरामद होने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में मृतक के पांच नाबालिक दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चिंटू गांव के अन्य युवाओं पर हावी रहता था और उन्हें लगातार मारपीट और रंगदारी करता था. इसके चलते पांचों नाबालिकों ने मिलकर योजना बनाई कि दूर्गा पूजा के बाद उसकी हत्या करेंगे. लेकिन हत्या की योजना से एक दिन पहले, चिंटू उनके पास आया और नशा करने लगा. नशा करने के बाद वह सभी पर हावी हो गया. इसके बाद पांचों ने मिलकर पहले उसकी पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए।
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व ही शव कुएं से बरामद हुआ था और ग्रामीणों को शक हुआ कि हत्या कर शव फेंका गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार वर्मा ने पांचों नाबालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा गांव के कुएं से गले में गमछा बंधा किशोर चिंटू का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशन में टीम का गठन किया और 24 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए सभी पांच नाबालिकों को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक द्वारा पांचों किशोरों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया जाता था, जिससे प्रतिशोध में उन्होंने गमछा से गले में बांधकर हत्या की. पुलिस ने कहा कि अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है और सभी पांच नाबालिकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
