अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना क्षेत्र में बुधवार के देर शाम फुलकाहा थानाध्यक्ष रोहित कुमार एवं फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट अर्जुन अदनूर दी के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई। यह मार्च फुलकाहा अटल चौक से लक्ष्मीपुर मार्ग फुलकाहा बाजार होते हुए नया टोला होकर कई गली – मोहल्ले से निकलकर थाना होते हुए पुनः अटल चौक जाकर फ्लैग मार्च का समापन किया। यह फ्लैग मार्च नेपाल में उठे विवाद को देखते हुए सीमाई क्षेत्र में भारतीय जवानों की गस्ती बढ़ा दी गई है। ताकि भारतीय क्षेत्र के आमजन सुरक्षित, अमन-चैन से अपना जीवन व्यतीत कर सके।
वहीं सीमा की सुरक्षा को लेकर जहां एसएसबी के जवान दिन रात एक किये हुए है। वहीं फुलकाहा थाना पुलिस भी आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में तन मन से लगे हुए है। इस फ्लैग मार्च में फुलकाहा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एस आई नीतू कुमारी, प्रदीप भारती, पुलिस बल- रवि यादव,विश्वनाथ कुमार, के अलावे एसएसबी के फुलकाहा बीओपी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट अर्जुन अदनुर दी,एस आई अतनु डोलूई, हेड कांस्टेबल सुमन कुमार सिंह, विजय सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, रोशन कुमार झा, देवेंद्र कुमार, अमित राज, संतोष यादव, देवेंद्र चकना,आदि दर्जनों पुलिस बल एवं एसएसबी जवान शामिल थे।
