पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश के आलोक में अपराध की रोकथाम और विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पटना पुलिस द्वारा जिले के सभी थानाक्षेत्रों में 24X7 गश्त की व्यवस्था की गई है।
इसी क्रम में 10 से 11 सितंबर की रात्रि में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना श्री भानु प्रताप सिंह ने रात्रि गश्ती दल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को नियमित एवं प्रभावी गश्ती करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस का कहना है कि रात्रि गश्ती से अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन को सुरक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा।
