पटना, रॉबीन राज। माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा
सामूहिक विवाह की अनूठी पहल “एक विवाह ऐसा भी” का 13वां संस्करण इस वर्ष रविवार, 8 जून 2025 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमे 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया जाएगा। महराना प्रताप भवन से यह बारात निकलेगी। समिति परिवार के प्रयासों से पिछले 15 वर्षों में कुल 586 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस पुनीत कार्य का मुख्य उद्देश्य उन जरूरतमंद जोड़ों की सहायता करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण शादी नहीं कर पा रहे हैं।
समिति के लोगों ने कहा है की अगर आपकी जानकारी में ऐसा कोई जोड़ा है, जिसे सहायता की जरूरत है, तो आप उनकी जानकारी समिति परिवार को दे सकते हैं। समिति पूरी तरह से अपने खर्च पर उनका विवाह कराएगी। संपर्क करने के लिए दिए गए नंबरों पर आप सीधा सम्पर्क कर सकते हैं। 9931158774 (कन्हैया अग्रवाल), 9430061498 (जगजीवन सिंह), 9334101859 (नंदकिशोर अग्रवाल), 9835093400 (जितेंद्र कुमार), 9204719554 (राजीव) और अलोक अग्रवाल हैं।
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के मुकेश हिसारिया ने समाज के हर वर्ग से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद जोड़ों को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत का अवसर मिल सके।