बिहार

पटना में बन रही विश्व की सबसे ऊंची अर्धनारीश्वर मूर्ति, 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के गौरीचक थाना के चंडासी गांव में विश्व की सबसे ऊंची अर्धनारीश्वर मूर्ति का निर्माण कार्य जारी है.यह भव्य मूर्ति 143 फीट ऊंची होगी और इसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. महाराष्ट्र और राजस्थान से आए 40 से 50 कारीगर इस निर्माण कार्य में लगे हुए हैं.

इस मूर्ति का निर्माण 12 कट्ठा जमीन पर किया जा रहा है. निर्माण समिति के प्रभात कुमार के अनुसार, यह प्रोजेक्ट ग्रामीणों की इच्छा और सहयोग से साकार हो रहा है

उन्होंने बताया कि मंदिर और मूर्ति निर्माण के लिए फंड स्थानीय श्रद्धालुओं और भगवान की कृपा से जुटाया जा रहा है.

इस मूर्ति को बनाने का कार्य महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार दत्ता त्रिकाल के नेतृत्व में किया जा रहा है.कंक्रीट और मार्बल पाउडर से इस मूर्ति का निर्माण हो रहा है.मूर्तिकार दत्ता त्रिकाल ने बताया कि यह उनके लिए एक सपना और चुनौती दोनों है, जिसे वे पूरी निष्ठा से पूरा करने में जुटे हैं

Advertisements
Ad 1

अर्धनारीश्वर भगवान शिव का एक दिव्य रूप है, जो आधे पुरुष (शिव) और आधी महिला (पार्वती) के स्वरूप में होता है. यह मूर्ति पुरुष और महिला सिद्धांतों की समानता और उनके संतुलन का प्रतीक मानी जाती है.

इस मूर्ति का निर्माण “बुढ़िया माई गहिर भुईया बाबा” मंदिर परिसर में किया जा रहा है. वर्तमान मंदिर के ठीक ऊपर यह विशाल अर्धनारीश्वर मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिससे यह स्थल एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित होगा.

इस अनूठी मूर्ति के निर्माण के बाद चंडासी गांव न केवल बिहार बल्कि पूरे विश्व में एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित हो सकता है.

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: