बिहार

न्यूज़ क्राइम 24 द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

पटनासिटी। न्यूज़ क्राइम 24 द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन कंगन घाट स्थित खुशी ढाबा में किया गया, जहां अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार कुणाल सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार सिंह और मिस ग्लोबल इंटरनेशनल सुचिता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे और लोगों के साथ होली का आनंद लिया।

इस अवसर पर अभिनेता कुणाल सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जहां रंगों को मिलाने के बाद उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपील की कि हर धर्म और मजहब के लोग एकजुट होकर प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा दें, जिससे समाज मजबूत होगा और जीवन रंगीन बनेगा।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में फूलों और गुलाल की होली खेली गई, जो एक सुंदर दृश्य था। उन्होंने संदेश दिया कि होली का पर्व प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। पुलिस बल अपने परिवार से दूर रहकर 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहता है। इसलिए पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध आवश्यक हैं ताकि समाज में शांति बनी रहे।

मिस ग्लोबल इंटरनेशनल सुचिता सिंह ने कहा कि होली खुशियों का पर्व है और इसे मनाने के दौरान किसी से रंजिश नहीं रखनी चाहिए। साफ-सुथरी होली खेलें और अपने बच्चों को भी इस त्योहार की परंपराओं से अवगत कराएं।

Advertisements
Ad 1

वरीय समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी ने कहा कि होली का त्योहार ऊंच-नीच, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर लोगों को जोड़ने का काम करता है। यह पर्व दुश्मनी को दोस्ती में बदलने और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का संदेश देता है।

इस खास मौके पर महिला विकास मंच की वीणा मानवी, शिवी फाउंडेशन की सचिव मधु मंजरी, सत्येंद्र मिश्रा, होली विजन स्कूल के निदेशक संतोष कुमार शर्मा, अस्तित्व क्लासेज के निदेशक रजनीश यादव, बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज के डॉ. अजय प्रकाश, ब्रिज होम्योपैथिक क्लिनिक के डॉ. बीएम प्रसाद, कैरियर कंप्यूटर सेंटर के निदेशक डॉ. राज किशोर चौरसिया, समाजसेवी राम जी योगेश, अंजू सिंह, वार्ड 66 के पार्षद मनोज गोप, वरीय समाजसेवी राकेश कुमार यादव, पार्षद मनोज मेहता, एयरटेल बिहार-झारखंड मार्केट हेड विकास सिंह, चंदप्रकाश तारा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जहां गायक अमित कश्यप ने अपने सुरों से समा बांध दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यूज़ क्राइम 24 के संपादक शम्भू राज, न्यूज़ एडिटर रॉबीन राज, झारखण्ड एडिटर स्वर्ण रानी, निधि सिंह, बिहार झारखंड हेड रत्नेश राज, आदर्श सिंह, अरुण कुमार रहे।

Related posts

पटनासिटी : श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

News Crime 24 Desk

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

error: