बिहार

पटना समाहरणालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना समाहरणालय के मुख्य सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरजोत कौर बम्हरा, अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग-सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य सचिव द्वारा पालनाघर के उद्घाटन से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पौधा देकर किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की विधिवत शुरुआत की गई।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पटना ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लैंगिक समानता का उद्देश्य हर व्यक्ति की विशिष्टता और क्षमता का सम्मान करना है। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इसके बाद जेंडर समानता, महिला सशक्तिकरण और जेंडर हिंसा के खिलाफ शपथ ग्रहण कराया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए। पद्मश्री सुधा वर्गीस ने भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं को प्रेरित किया। इस दौरान महिलाओं पर आधारित कुछ लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Ad 1

समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं सशक्त बनना होगा और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर महिला को बैंक, कोर्ट, पुलिस स्टेशन, अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें। माता-पिता को बचपन से ही लड़के और लड़की में भेदभाव किए बिना समान परवरिश देने की बात कही गई। उन्होंने उपस्थित बच्चियों को यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूक किया और कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।

समारोह का समापन उप विकास आयुक्त, पटना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके साथ ही गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमाघर में ‘लापता लेडीज’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया। महिला दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार के सभी जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए और सभी जिलों के थिएटर में ‘लापता लेडीज’ फिल्म मुफ्त में दिखाई गई।

Related posts

पटनासिटी : श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

News Crime 24 Desk

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

error: