बिहार

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में ‘फिट इंडिया विमेंस वीक’ के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

फुलवारी शरीफ, अजित . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा और खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में ‘फिट इंडिया विमेंस वीक’ का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्राओं और महिला प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कार्यक्रम में एसटीसी साई पटना के वुशू प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिहार टीम के प्रशिक्षक हिमांशु दुबे ने छात्राओं को किकबॉक्सिंग और आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. विशेषज्ञों ने आत्मरक्षा के व्यावहारिक तरीकों और मानसिक सशक्तिकरण पर जोर दिया, जिससे महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

Advertisements
Ad 1

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिंह और साई बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ.इस दौरान एनएसएस को-कोऑर्डिनेटर डॉ. पुष्पेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रंजना सिन्हा, डॉ. आनंदिता, डॉ. सुधा, डॉ. सविता और पीआरओ सत्य कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल आत्मरक्षा के गुर सिखाने तक सीमित है, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मबल से परिपूर्ण बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कार्यक्रम ने छात्राओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति सजग बनने की प्रेरणा दी.

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

गौरीचक थाना के नजदीक दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन विवाद में गोलियों की बौछार से थर्राया इलाका

होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक गोपाल रविदास गांव वालों के साथ जमकर गाए फाग, जमकर उड़ी गुलाल

error: