फुलवारी शरीफ, अजित . पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 10 मैं स्थित पानी का मोटर एक बार फिर से जल गया जिससे पानी की समस्या से जूझ रहे अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी पहाड़पुर और और आसपास के मोहल्लों के लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं.स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 मार्च की दोपहर से जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने के कारण लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.वार्ड नंबर 10, पुलिस कॉलोनी, और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गई है..यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि हर कुछ महीनों में मोटर जल जाने से यही स्थिति बनती है, जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
मोटर के जलने की समस्या बार-बार आती है, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता. गर्मी के मौसम में जब पानी की जरूरत अधिक होती है, तब यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है. जल संकट से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि न तो समय पर मोटर ठीक हो रही है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार मोटर जलने की समस्या तकनीकी खराबी की ओर इशारा करती है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा. क्या जलापूर्ति विभाग की लापरवाही इसकी वजह है, या फिर मोटर की गुणवत्ता में कोई कमी है? यह बड़ा सवाल बन गया है.अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो लोग विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे
पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी हल निकाला जाए. इसके लिये बेहतर गुणवत्ता की मोटर लगाई जाए,सिस्टम की नियमित जांच हो,वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर की सुविधा दी जाए.