अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना एसएसबी के स्पेशल टीम के जवानों ने सूचना के आधार सीमा पिलर संख्या-191पी-पी -04 घूरना बाजार के समीप भारतीय क्षेत्र से पिकअप वाहन पर लादकर नेपाल ले जा रहे भारतीय यूरिया 60 बोरी जब्त किया है। बोरी पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा हुआ है। वाहन और यूरिया खाद के साथ मौके से एक व्यक्ति को भी धरदबोचा है। जप्त खाद और वाहन सहित गिरफ्तार व्यक्ति पर कागजी कार्रवाई कर जवानों के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई में स्पेशल टीम के नाका कमांडर उप निरीक्षक अंकित चौधरी के अलावा अन्य पांच जवान शामिल थे।
बताते चलें कि जहां भारतीय क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के किसान यूरिया खाद एवं अन्य रासायनिक खादों के लिए विक्रेताओं के पास लाइन लगाए हुए रहते हैं जिस पर विभागीय अधिकारी का कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देता है। उसके बावजूद बिना बैध कागजात के भारी मात्रा में यूरिया खाद का सीमा पर मिलना कहीं ना कहीं पदाधिकारी पर संदेह करना किसानों के लिए लाजमी है। सूत्र बताते हैं कि सीमावर्ती क्षेत्र के घूरना बाजार तस्करी के मामले में सेफ जोन है। जहां सभी प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ का तस्करी होता है।
क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह:-
इस बाबात जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि एसएसबी के द्वारा जप्त किए गए यूरिया खाद के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जानकारी प्राप्त होने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।