बिहार

शहीद जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) शहीद जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती के अवसर पर कुशवाहा एकता कल्याण समिति द्वारा स्थानीय बेगमपुर स्थित शहीद जगदेव पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद जगदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जगदेव को समाज में व्याप्त सामाजिक-आर्थिक ग़ैररबराबरी को समाप्त कर न्यायसम्मत समाज के निर्माण का पैरोकार बताया।

सभा को संबोधित करते हुए कॉ० शंभूनाथ मेहता कहा कि शहीद जगदेव जी के सपनों को साकार तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक पिछड़े एवं अभिवंचितों तक शिक्षा की रोशनी नहीं पहुंचती। इसी तरह ,पार्षद मनोज मेहता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले, ई०वी०रामास्वामी पेरियार, डॉ०अंबेडकर और मानवतावादी रामस्वरूप वर्मा के विचारों को कार्यरूप देने वाले शहीद जगदेव प्रसाद ही थे। अपने संबोधन में पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने सामाजिक असमानता खत्म करने हेतु ‘ब्राह्मण-भंगी एक समान’ की पैरवी की।

Advertisements
Ad 1

सभा में अन्य लोगों में प्रमुख रूप से डॉ० एक़बाल अहमद, एड० मनोहर लाल ,डॉ० सी०पी० सिंहा, मो०जावेद, कॉ०देवरत्न प्रसाद, बलराम चौधरी , कुणाल सिकंद ,सुजीत कसेरा, कॉ०अनय मेहता,अमरनाथ मेहता,अलख मेहता, श्रवण मेहता, कॉ०मिथिलेश सिंह, रघुनाथ प्रसाद,मेहर आज़ाद, रिज़वान, चंद्रभूषण शर्मा, शंभूशरण प्रसाद, अमन कुशवाहा,आत्माराम मेहता, शमीम अख़्तर,परमेश्वर प्रसाद, महेश चंद्रवंशी, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

सभा का कुशलतापूर्वक संचालन पूर्व पार्षद शिव मेहता ने किया। अतिथियों का स्वागत अमित कुमार कुशवाहा ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण मेहता ने किया। सभा की अध्यक्षता युवा नेत्री सुमन सौरभ ने की। उधर महागठबंधन की ओर से भी शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इसमें महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीद जगदेव के विचारों के अनुरूप व्यवस्था परिवर्तन तथा अभिवंचितों की शासन-सत्ता में भागीदारी की बात की।

Related posts

कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र की मौत पर फुलवारी विधायक दुःखी

स्वयंसेवी संस्था प्रथम के कार्यकर्ताओं ने किया सरस्वती पूजा का आयोजन

नवल बाबु का कार्यकाल वैशाली जिला के इतिहास में सबसे सराहनीय रहा

error: