बिहार

डीएसपी 2 ने पटनासिटी में बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटनासिटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांगण में डीएसपी -2 डॉ गौरव कुमार ने बच्चों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में छोटे-छोटे बच्चे खासतौर पर शामिल हुए, जिनका उत्साह और जोश साफ दिखाई दे रहा था।

Advertisements
Ad 1

डॉ गौरव कुमार ने गोद लिए हुए बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें देशप्रेम का संदेश दिया। बच्चों ने इस मौके पर हाथ में तिरंगा झंडा लहराया, जिससे समूचे माहौल में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी। यह आयोजन बच्चों के लिए एक प्रेरणा बना, जिन्होंने इस दिन को अपनी यादों में हमेशा के लिए संजो लिया। डीएसपी ने कहा, “हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनके दिलों में देशभक्ति की भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए। सम्पूर्ण आयोजन ने पटनासिटी में गणतंत्र दिवस की महत्ता को और भी प्रगाढ़ किया।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: