बिहारराजनितिक

18 जनवरी को पटना में होगी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू प्रसाद करेंगे अध्यक्षता

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 जनवरी 2025 को पटना में आयोजित करने की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद करेंगे। राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने जानकारी दी कि यह बैठक पटना के होटल मौर्य के अशोक हॉल (लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार) में आयोजित की जाएगी।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, देश और बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी विचार-विमर्श होगा।

Advertisements
Ad 1

राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करना और भविष्य की दिशा तय करना है। अधिसूचना के अनुसार, यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बुलाई गई है। इस बैठक को राजद के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें पार्टी के आगे की रणनीति और आगामी चुनावों की तैयारी पर फैसला लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच बैठक को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: