बिहार

फुलवारी पहुंचे भूल भुलैया 3 फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन

पटना, अजित। फुलवारी शरीफ के एक थिएटर कॉन फ्लेक्स में भूल भुलैया 3 फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन पहुंचे जहां दर्शको का जोरदार स्वागत से वह गदगद हो गए. फिल्म थिएटर कॉर्न फ्लेक्स के प्रबंध को के द्वारा उन्हें गुलदस्ता मोमेंटो आदी देकर सम्मानित भी किया गया.यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि पटना में फिल्मों का बड़ा बाजार है और यहां के दर्शन फिल्म कलाकारों को बहुत सम्मान देते हैं फिल्मी कलाकारों को बहुत ही प्यार मिलता है पटना से पटना अच्छा लगा यहां बार-बार आना चाहेंगे. फिल्म एक्टर ने बताया कि वह पटना काफी दिनों से आना चाह रहे थे,उनकी इच्छा थी कि वह पटना पहुंचे और अपने दर्शकों के बीच उनसे बातचीत करें.

फिल्म भूल भुलैया 3 के बारे में कहा कि हॉरर और सस्पेंस के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले या फिल्म सबको पसंद आ रही है पटना में बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है पूरे देश में फिल्म को बहुत ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म एक्टर ने बताया की फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें वरिष्ठ अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का बहुत सपोर्ट मिला उन लोगों के चलते उन्हें सेट पर कभी बोर होने का अवसर नहीं मिला, हमेशा दोनों वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्रियां कुछ ना कुछ बातें करते रहते थे जिससे मूड बना रहता था और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती रहती थी।

फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह गुवाहाटी के रहने वाले हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, शुरू से ही पढ़ाई के समय से ही वह फिल्म में काम करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों और मुंबई के चक्कर लगाए लेकिन वह पढ़ाई के कॉम्पिटेटिव एक्जाम में ऐसी जगह का चयन करते थे जो मुंबई के आसपास रहे ताकि उन्हें फिल्म सिटी आने जाने का मौका मिलता रहे. इसी तरह करीब ढाई वर्षो तक संघर्ष करने और कई जगह ऑडिशन देने के बाद उन्हें प्यार का पंचनामा फिल्म के लिए सलेक्शन हुआ और उनकी पहली फिल्म दर्शकों के बीच आई।

Advertisements
Ad 2

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म एक्टर ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब बड़े सलीके और सहजता के साथ दिया और कहा कि आप ही के जैसे मिडिल क्लास फैमिली से मैं आता हूं और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है यहां पटना में आकर. भूल भुलैया 3 फिल्म में रूप बाबा का कैरेक्टर उन्होंने प्ले किया है और उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ही अच्छा लगा आपने किरदार को प्ले करके उन्होंने कहा कि वह वैसे ही फिल्मों का चयन करते हैं सबसे पहले किरदार देखते हैं और कुछ ना कुछ नया करने की उनकी इच्छा रहती है और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं ताकि दर्शकों का प्यार उन्हें मिले और दशकों को भी काफी रोमांच और मनोरंजन हो.भूल भुलैया 2 और 3 में बहुत सारे अंतर है नए-नए किरदार हैं भूल भुलैया 3 में नया-नया रोमांच है दर्शकों को अच्छा लग रहा है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं चाहते कि उनके लाइफ में कभी उनकी फिल्मों के तरह कोई भूतिया रहस्य रोमांच आ जाए।

कार्तिक ने बताया की फिल्म भूल भुलैया 3 का अभी प्रमोशन चल रहा है हमारी टीम में सभी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा इसका प्रमोशन हो और हम लोग लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी आगे फिल्म करने से पहले वह थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं. लगातार फिल्में कर रहे हैं डायरेक्ट एक फिल्म के सेट से दूसरे फिल्म के सेट पर चले जाते हैं अभी यहां पटना एयरपोर्ट से सीधे आपके बीच आया हूं.फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन ने बिहार के प्रसिद्ध लिट्टी चोखा की भी तारीफ की और कहां की आज यहां आए हैं तो कहीं न कहीं रुक लिट्टी चोखा जरूर खाएंगे, हालांकि उनके जाने से पहले आयोजन के द्वारा लिट्टी चोखा और सलाद की व्यवस्था भी कर दी गई थी. दर्शकों की अपार भीड़ के चलते हुए लिट्टी चोखा का स्वाद यहां नहीं चख सके उनके लिट्टी चोखा पर मीडिया वाले टूट पड़े।

कार्तिक आर्यन ने 2011 से बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से यह लगातार अपने एक्टिंग का कौशल दिखाए जा रहे है और लुक्का चुप्पी, भूल भुलैया जैसी बेहतरीन फिल्मों में कार्तिक आर्यन ने बढ़िया भूमिका निभाई. पहली फिल्म प्यार का पंचनामा के बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखे और लगातार बुलंदियों पर पहुंचते रहे।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा