बिहार

एम्स निदेशक एवं सुप्रीटेंडेंट से मिला भाकपा का प्रतिनिधिमंडलनौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

फुलवारी शरीफ़, अजित : एम्स पटना के स्वास्थ्य की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं और जनोपयोगी बनाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला परिषद का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल एम्स प्रशासन से मिल वार्ता किया एवं 9 सूत्री मांगों का स्मार पत्र एम्स निदेशक एवं सुपरिंटेंडेंट को सौंपा.पटना एम्स में इमरजेंसी मरीजों को जगह नहीं देने एवं जांच आदि में महिनों – महिनों का समय लेने , पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों -कर्मचारियों की नियुक्ति आदि मांग शामिल हैं. वार्ता में एम्स प्रशासन के उच्च अधिकारियों के अलावा डीन डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद रहे.

Advertisements
Ad 2

हर मांग पर बिंदुबार चर्चा हुआ. जिसपर एम्स निदेशक डॉ. जी. के. पाल ने बेड़ों को बढ़ाने, जांच में देरी को रोकने के लिए मशीनों को बढ़ाने आदि का आश्वासन दिया. जर्जर एम्स रोड को ठीक कराने के लिए उन्होंने भाकपा प्रतिनिधिमंडल को भी सहयोग करने की बात कही. साथ ही मरीजों की हर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.भाकपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य का. राजकुमार, फुलवारी अंचल के सहायक सचिव राजकुमार , अंचल कोषाध्यक्ष राजकुमार मुन्ना, एवं किसान नेता रामजी सिंह कर रहे थे.

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज