बिहार

घूरना थाना के नये थानाध्यक्ष को लोगों ने किया स्वागत

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना के नए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव का पदग्रहण करते ही सोमवार को थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्दिजीवियों, एवं ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर गुलदस्ता व बुके देकर सम्मानित किया। वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को इसके लिए धन्यवाद दिया । कहा आप लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा क्षेत्र के लिए मेरी पहली प्राथमिकता अपराध मुक्त , नशा मुक्ति एवं तस्करी मुक्त समाज बनाने का होगी।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जिसमें आप सबों का सहयोग की आवश्यकता है। वहीं सभी लोगों ने भी सहयोग करने ही बात कही है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद शवा, पूर्व मुखिया मोहम्मद हदीस , पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार पासवान , मुखिया इमाजउद्दीन ,प्रवीण झा, शंकर झा ,मोहम्मद रहीम, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गुप्ता ,मनोज सोनी आदि मौजूद थे।

Related posts

सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के हैं कई अन्य फायदे, उठायें लाभ

जीएमसीएच पूर्णिया के ओपीडी एसटीडी क्लीनिक में हुई एचआईवी सेंटिनल सर्विसलेंस सेवा की शुरुआत

बिना योजनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा कचरा भवन का निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान