बिहार

होम गार्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत!

नालंदा, राकेश नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के केनारकला गांव में एक होम गार्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक 59 वर्षीय अलखदेव पासवान, स्वर्गीय बालदेव पासवान के पुत्र थे। अलखदेव पासवान की नौकरी सिर्फ एक साल और बची थी।

Advertisements
Ad 1

मृतक के पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि अलखदेव पासवान होमगार्ड ऑफिस में तैनात थे और गुरुवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी। घर आने के बाद जब उनके सीने में दर्द हुआ, तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: