पटना, (न्यूज क्राइम 24) जिले के खुशरूपुर प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं स्कूल पूर्व शिक्षा को क्रियाशील करने हेतु 35 सेविकाओं का दिनांक 5 -6 मार्च तक प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण किया गया। जिसमें संस्था के प्रशिक्षक द्वारा आंगनवाड़ी पर दिए गए नई पहल पाठ्यक्रम व शिक्षण सहायक सामग्री प्रयोग के अभ्यास, कहानी सुनाने के सभी तरीके, खेल, बालगीत का अभ्यास प्रोजेक्ट वर्क की तैयारी व अभ्यास के साथ ही बच्चों के विकास में माता-पिता व समुदाय की भागीदारी पर चर्चा करते हुए माता समूह निर्माण व माताओं के साथ बच्चों की स्कूलपूर्व तैयारी पर चर्चा की गई।
बच्चों के विकास में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्कूलपुर्व तैयारी मेला का पूर्व अभ्यास कराया गया ताकि स्कूल में नामांकन पूर्व बच्चों को तैयार किया जा सकें। बच्चों के विकास में बड़ो का योगदान व इस उम्र के बच्चे का सर्वांगीण विकास व आजीवन सीखने में मदद करने हेतु बच्चों को तैयार करने की बेहतर समझ इस प्रशिक्षण से बन पाई । दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी विषयों का अभ्यास छोटे व बड़े समूह में करके गतिविधियों को समझ गया।इसी क्रम में आज प्रशिक्षण का दूसरा दिन था जिसका समापन के उपरांत सेविकाओं द्वारा प्रैक्टिस कक्षा का आयोजन किया जाएगा।प्रशिक्षण को सफल बनाने में सीडीपीओ राजेश कुमार एवम प्रथम के रश्मि सिंहा, रीना कुमारी एवम स्वीटी कुमारी की अहम भूमिका रहीं।