नालंदा, राकेश। बिहारशरीफ के सोहसराय में इंडियन बैंक की 12वीं व 13वीं शाखाएं खुलीं। जिले में पहले से इस बैंक की 11 शाखाएं विभिन्न शहरों में ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं दे रही हैं। बिहारशरीफ के अंबेर चौक, इस्लामपुर व खुदागंज में तीन एटीएम चालू हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए सोहसराय, राजगीर, हिलसा व बिहारशरीफ मुख्य शाखा परिसर समेत चार जगहों पर नया एटीएम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
बिहारशरीफ के सोहसराय में सोमवार को ग्राहक सेवा कार्यक्रम में मेयर अनिता देवी ने कहा कि इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी। इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक राकेश सहगल ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देना ही हमारा लक्ष्य है।
इसके लिए ग्रामीण स्तर तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने का प्रयास जारी है। क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार भगत ने कहा कि इंडियन बैंक की शाखाएं पहले से ही बिहारशरीफ पुलपर, अंबेर चौक, इस्लामपुर, सिलाव, खुदागंज, पनहर, हिलसा, मिल्कीपर, जूनियार, कामता व करायपरसुराय में काम कर रही हैं। इनसे लाखों ग्राहकों को सेवाएं मिल रही हैं। शाखाओं व एटीएम का और विस्तार किया जाएगा। मौके पर मुख्य प्रबंधक कश्यप संजीव, डीजेडएम शक्ति कुमार, शाखा प्रबंधक संजय कुमार व उपब्रांच मैनेजर सतीश कुमार बिहार शरीफ विधानसभा राजद प्रत्याशी सुनील साहू समाजसेवी चंदेश्वर यादव कल्लू मुखिया नकुल मुखिया अन्य मौजूद थे।