ताजा खबरें

तम्बाकू मुक्त अभियान में स्कूली बच्चों ने कोटपा में संशोधन की मांग की

Advertisements
Ad 5

हिमाचल प्रदेश(न्यूज क्राइम 24): कांगड़ा जिले के जाट बेली के बच्चों ने तंबाकू की रोकथाम से जुड़े कोटपा कानून के ऊपर जागरूकता रैली निकाली। नाड़ा इंडिया फाउंडेशन के युवा जागेगा तम्बाकू भागेगा! अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया गया। तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में कांगड़ा जिले के स्कूली बच्चे बड़ चढ़ कर भाग लिया।

स्कूल के अध्यापक श्री अभिषेक शर्मा ने कहा, हर साल तंबाकू के इस्तेमाल से लाखों लोग अपनी सेहत गंवा देते हैं जोकि चिंता का विषय है। तंबाकू उद्योग का लक्ष्य युवा वर्ग या बच्चे हैं, इसके लिए प्रयोग से बचने के है के कार्यकर्म बहुत जरूरी हैं । तंबाकू से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यकर्मो का महत्व है।

इस अवसर पर स्कूल बच्चों ने भी अपनी बात रखी। शरबन के शब्दों में तम्बाकू की लत बहुत बुरी होती है। वहीं सलीम ने माना कि तम्बाकू बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे हम सबको बचना चाहिए।

Advertisements
Ad 1

आज की रैली में नाडा यंग इंडिया नेटवर्क ने युवा जागेगा तम्बाकू भागेगा! नारे का महत्व रेखांकित किया। विद्यार्थियो की भागीदारी से तम्बाकू की रोकथाम की दिशा में एक सराहनीय पहल ली गई। जागरुकता रैली में कुल 40 विद्यार्थियों समेत स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। नाडा इंडिया युवा नेटवर्क के सदस्यों ने इसमें बढ़ चढ़कर साथ दिया। कोटपा अधिनियम 2003 एवम तम्बाकू मुक्त युवा के तहत नाडा इंडिया फाउंडेशन ने युवाओं के माध्यम से प्रदेश स्तरीय इस कैंपेन की शुरुआत शिक्षा विभाग के सहयोग से की है।

हिमाचल एन वाई एन राज्य समन्वयक मंगल सिंह ने बताया कि कोटपा अधिनियम की जानकारी आमजन में बहुत कम है । युवाओं में स्वास्थ्य को लेकर चिंता कम है। नाडा यंग इंडिया ज़मीनी स्तर पर जागरुकता बढ़ाने के लिए कैंपेन चला रहा है। बच्चों के द्वारा निकाली गई रैली से शिक्षण संस्थानों के आसपास आसपास के तम्बाकू को लेकर जागरूकता आएगी।

नाडा यंग इंडिया स्वास्थ को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने का आह्वान करता है। आज तंबाकू एवम उससे जुड़े उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं । हालात को बदलने के लिए सरकारों एवम समाजसेवी संस्थानों को आगे आना होगा।समाधान की दिशा में स्कूली बच्चों का यह कदम सराहनीय है। यह अभियान प्रदेश में आगे भी जारी रहेंगे।

Related posts

पटना में बस कारोबारी की गोलियों से हत्या, ग्रामीणों ने दो भागते अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : कल होगी मतगणना, सभी स्कूल रहेंगे बंद

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की तबीयत में सुधार, निधन की अफवाहों पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी

error: