बिहार

मध्यनिशेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का हंगामा

नालंदा(राकेश): नालंदा में मध्यनिशेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का हंगामा. ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र के पास परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधक पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. छात्रों के समझाने पहुंची पुलिस के बीच हाथापाई हुई. जाम की सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंची. परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं थे, हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों को पहले से अंदर बुलाकर पढ़वाया जा रहा है लेकिन हमलोगों को अभी तक इंट्री करने नहीं दिया जा रहा है.

Advertisements
Ad 1

वहीं, संचालक का आरोप है कि छात्र केंद्र पर समय से देरी से पहुंचे और गार्ड से बदसलूकी करने लगे. कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताकः कर रही है. परीक्षार्थी आपको बता दें कि आज ज़िले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. जो एक पाली में आयोजित किया जाएगा जिसका समय सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में होगा. इसके लिए 58 स्टेटिक दंडाधिकारी, 14 जोनल व 6 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 20006 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर 144 लगाया गया है. जहां कोई भी दुकान खुला नहीं होगा. परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए 06112 235288 नंबर जारी किया है.

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: