उत्तरप्रदेश

हक लूटने वाले को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर होंगे काबिज – संजय निषाद

उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया में बीजेपी की एलायन्स पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी के मंत्री संजय निषाद भूल गए उनकी पार्टी सत्ता की सहयोगी दल पर कर दिया बड़ा ऐलान कहा- उनका हक लूटने वाले को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर होंगे काबिज उनकी पार्टी बना रही है योजना । तो वही प्रधानमंत्री जी की मन की बात के उर्दू अनुवाद पर कहा पहले ही पहुंच जाना चाहिए था जरा लेट से पहुंचा मुसलमानों तक उर्दू अनुवाद पहले पहुंच गया होता तो देश का और विकास हो गया होता।

बलिया के टाउन हॉल में महिला मोर्चा के बैठक करने आये योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बात चीत में विपक्षी पार्टीयो से बताया अपनी जान का खतरा । कहा निषाद समाज के आधा दर्जन नेताओ को बिपक्षी पार्टीयो की सरकार में हुई हत्या । आज वह इस सरकार में है महफूज। मगर विपक्षी पार्टियों से है अभी भी जान का खतरा ।

Advertisements
Ad 1

मंत्री जी ने कहा उनकी पार्टी योजना लेने के लिए नही आई है योजना बनाने के लिए आई है। उनकी पार्टी योजना बनाने वाली पार्टी है । वह योजना बना रहे है कि उनका हक लूटने वाले दुश्मन को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर काबिज होंगे। शायद वह भूल रहे है कि उनकी एलायन्स पार्टी बीजेपी सत्ता में है।और वह खुद सत्ता के सहयोगी दल है।

Related posts

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द के बच्चे हुए सम्मानित

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता

error: