पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है ,वही गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा ,तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने तीनो किं पहचान नालंदा इलाके का रहने वाला सौरभ कुमार और दूसरा भी सौरभ कुमार के रूप में किया है।
पुलिस ने बताया की रोहित कुमार का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है और कई कांडो में जेल जा चुका है। गिरफ्तार सभी अपराधी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा की तीनो मिल कर राहगीरों से लूट पाट करने की योजना बना रहे थे।