बिहार

सांसद ने रेल सेवा से जोड़ने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया

गया(न्यूज क्राइम 24): औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में नियम 377 के अधीन लोकसभा अध्यक्ष एवं भारत सरकार को गया, शेरघाटी, बाँके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए झारखण्ड में डाल्टेनगंज को रेल सेवा से जोड़ने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया सांसद ने कहा कि बिहार का औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र गया

एवं औरंगाबाद दो जिलों में विस्तृत है तथा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित ये दोनों ही जिले भारत सरकार द्वारा घोषित आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है यधपि विगत एक दशक में केन्द्र सरकार के प्रयासों से इन आकांक्षी जिलों में विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं गृह मंत्रालय के विशेष प्रयासों के तहत सड़क निर्माण और सड़क संपर्कों की सघनता से जहाँ बेहतर सड़क संपर्कों से विकास दर को गति मिली है वही उग्रवाद पर लगाम कसना भी संभव हो सका है।

Advertisements
Ad 2

दक्षिणी बिहार के ये दोनों जिले गया एवं औरंगाबाद झारखण्ड राज्य के चतरा,हजारीबाग आदि उग्रवाद प्रभावित जिलों से सटे है। वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग है कि उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र में गया, शेरघाटी,बाँके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए झारखण्ड में डाल्टेनगंज को रेल सेवा से जोड़ा जाए।रेल सेवा का यह विस्तार बेहतर स्थानीय संपर्क के साथ उग्रवाद नियंत्रण में उपयोगी होगा।

Related posts

एम्स में कैंसर रेडिएशन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे