अररिया(रंजीत ठाकुर): बताते चलें कि आज दिनांक 23.01.2023 दिन सोमवार को 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के कुल 15 सीमावर्ती युवाओं को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वीरपुर में निःशुल्क इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण प्रदान कर प्रमाण-पत्र वितरण के साथ किया गया समापन समारोह ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र विक्रम,कमांडेंट 56वीं वहिंनी बथनाहा द्वारा सफलतापूर्वक “निःशुल्क इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण” प्राप्त करने के लिए समस्त सीमावर्ती युवा प्रशिक्षुओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया।
तथा श्री विक्रम ने बताया कि मैं आशा करता हूँ कि आपसभी इस प्रशिक्षण के बाद भी अपना अभ्यास नियमित रूप से करते रहेंगे तथा सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे क्योंकि जब तक हमारे देश के युवा शिक्षित, कार्यकुशल व आत्मनिर्भर नहीं होंगे तबतक हमारे देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है एवं उन्होंने बताया कि एस एस.
बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर के अतिरिक्त स्कूली बच्चों के लिए खेल कूद सामग्री का वितरण एवं गरीब किसानों को कृषि यंत्र एवं बीज का भी वितरण किया जाता है । आपसभी निरंतर इन कार्यक्रम का लाभ लेते रहें।
मौके पर उपस्थित ITI वीरपुर के प्राचार्य सह सचिव ने चलाये गए इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उप-कमांडेन्ट श्री दीपक साही ने आगंतुक समस्त सज्जन वृंद एवं मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं अभिनदंन किया तथा समस्त सीमावर्ती युवा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारा एस. एस. बी. परिवार सदैव आपसभी की सेवा के लिए तत्पर हैं।
तथा श्री विक्रम द्वारा समस्त युवाओं को CAPFs में जॉइन कर देश सेवा करने हेतु प्रेरित भी किया गया ।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तूरी लाल, उप-कमांडेंट श्री दीपक साही, सहायक कमांडेंट मनिंद्र नाथ सरकार, ग्रामीण युवा, ITI वीरपुर के समस्त प्रशिक्षक एवं एस. एस. बी. महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे। एस. एस. बी. द्वारा आयोजित निःशुल्क इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण की स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहना की गई।