बिहार

घूरना थाना परिसर में मध निषेध को लेकर बैठक का आयोजन

Advertisements
Ad 5

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित घूरना थाना परिसर में आज शुक्रवार को नए साल के मद्देनजर शराब पर पूर्ण पाबंदी को लेकर थाना अध्यक्ष राज नंदिनी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में तेजतर्रार महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती राजनंदनी ने कहीं थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार एवं तस्करी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खासतौर पर कहां नए साल का आगमन है शराबियों एवं शराब पर पूर्ण पाबंदी है।

उपस्थित लोगों से शराब तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ने में सहयोग करने की बात कही तथा शराबियों एवं उपद्रवियों पर नजर बनाए रखने का अपील किया कहा ऐसे लोगों की सूचना तुरंत ही मेरे मोबाइल नंबर पर दें, और सहयोग करें।

Advertisements
Ad 1

मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में मुखिया प्रतिनिधि पथराहा सज्जाद शवा,बबुआन पंचायत के मुखिया ईमाजुद्दीन, पंचायत समिति सदस्य पथराहा दीपक गुप्ता,अमोल झा,सरपंच लोचन कामैत, पूर्व मुखिया मोहम्मद हदीस, तथा मोहम्मद मसेबूल, लोजपा जिला विस्तार प्रमुख अररिया अरुण कुमार सिंह , राहुल झा, उदय पासवान, शंकर झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

वहीं उपस्थित लोगों ने थाना अध्यक्ष को सहयोग करने की बात कही है। तत्पश्चात थाना अध्यक्ष राजनंदनी ने उपस्थित लोगों को आने वाले नए साल का बधाई दिए तथा उपस्थित जनप्रतिनिधि ने भी नए थाना अध्यक्ष को बधाई देते हुए साल 2023 अच्छे तरीके से बीते उसके लिए कामना भी किए।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: